न्यूज़ 13 ब्यूरो/ भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के सेक्टर गुरदासपुर के अंतर्गत बीएसएफ-113 बटालियन के जवान ने सरकारी राइफल से गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
सीमा सुरक्षा बल की 113 बटालियन की बीओपी आबाद में ड्यूटी पर तैनात जवान राजबीर सिंह निवासी सनखा, कठुआ, जिला जम्मू सुबह के समय अपने साथी के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उसने खुद को दो गोलियां मारकर खुदकुशी कर ली।
वर्ष 2014 में भर्ती हुआ था बीएसएफ उक्त जवान अप्रैल महीने के पहले हफ्ते एक माह की छुट्टी काटकर ड्यूटी पर आया था।
वह वर्ष 2014 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। बताया जा रहा है कि उसकी दो साल पहले शादी हुई थी और उसका एक भाई भी है। घटना के बाद बीएसएफ जवानों और अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारियों के अलावा पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के तहत आने वाली चौकी घर्मकोट के इंचार्ज अंग्रेज सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।