सुशीला तिवारी अस्पताल में लाखों के रसीद घोटाले की जांच हुई पूरी महिला कर्मी पाई गई दोषी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ इसी वर्ष मार्च के पहले सप्ताह में सुशीला तिवारी अस्पताल में लाखों रुपये के गबन के मामले में कुछ कर्मचारियों पर आरोप लगा था कि खून, एक्स रे एमआरआई सहित अन्य जांचों के नाम पर मरीजों से फीस तो ली गई लेकिन मेडिकल कॉलेज के खाते में जमा नहीं कि गई।

यह भी पढ़ें 👉नैनीताल जिले के बेतालघाट में भीषण सड़क दुघर्टना में 8 लोगों की मौत 2 गंभीर घायल।

मामला सामने आने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन की जांच में एक महिला कर्मी के घर कई रसीद बुकें बरामद हुई थीं। जिसके बाद कर्मचारी को बिलिंग काउंटर से हटाकर उससे दो किश्तों में 7 लाख 77 हजार रुपए वसूले गए।

यह भी पढ़ें 👉प्रसिद्ध गर्जिया देवी मन्दिर परिसर में लगी भीषण आग, कई दुकानें हुई जलकर राख।

 इधर दूसरी ओर दो अन्य महिला कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही मानते हुए कॉलेज प्रशासन ने उनकी सेवाएं समाप्त करने को लेकर भी निदेशालय को पत्र भेज दिया है। जांच अधिकारी वित्त नियंत्रक एसपी सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में उपनल कर्मी दोषी पाई गई है पंजीकरण प्रभारी महिला कर्मी की भी गलती है जिन्होंने रसीदों की गणना का ध्यान नहीं रखा। हमने निदेशालय को पत्र लिख दिया है और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *