जून के महीने में हेमकुंड साहिब में हुई जबरदस्त बर्फबारी, 8 फीट बर्फ की आगोश में समाया हेमकुंड साहिब।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ राज्य में सोमवार शाम फिर मौसम ने करवट ली पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश हुई पहाड़ों पर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जबरदस्त बर्फबारी हुई। राज्य के पांचवें धाम हेमकुंड साहिब में जून के महीने में जबरदस्त बर्फबारी हुई और धाम आठ फीट बर्फ के आगोश में समा गया है।

जून के महीने में हेमकुंड साहिब में हुई आठ फीट बर्फबारी

राज्य में इस बार बार – बार मौसम बार-बार करवट बदल रहा है। चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से ही राज्य में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा को कई बार रोकना पड़ रहा है। सोमवार रात बारिश और बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छी खासी ठंडक आ गई है।

यह भी पढ़ें 👉 पर्यावरण दिवस के दिन ही धू-धू कर जलते रहे पौड़ी जिले के श्रीनगर में जंगल, न प्रशासन की नींद खुली न पर्यावरणविदों ने ली सुध।

हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। गुरुद्वारा परिसर स्थित लोकपाल लक्ष्मण मंदिर इस वक्त लगभग आठ फीट बर्फ के आगोश में है। ऐसा 13 सालों के बाद हो रहा है कि जून के महीने में धाम में आठ फीट तक की बर्फबारी हुई है।

13 साल बाद जून में हुई इतनी जबरदस्त बर्फबारी

हेमकुंड साहिब में सोमवार रात ही बर्फबारी के बाद गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक का कहना है कि पिछले 13 साल में हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर में जून महीने में इतनी बर्फ देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, भवाली रेंज के कैंची धाम में शिप्रा नदी में चलाया गया स्वच्छता अभियान, 284 भागीदारों ने इक्कठा किया 30 क्विंटल प्लास्टिक गार्बेज।

हालांकि यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरु कर दिया गया है। मार्ग से बर्फ हटाने के बाद यात्रा को अब सुचारू कर दिया गया है।

रविवार को ग्लेशियर खिसकने से एक महिला श्रद्धालु की मौत

रविवार को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर हिमस्खलन हुआ था। जिसकी चपेट में श्रद्धालुओं का एक जत्था आ गया था। जिसमें से पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। परन्तु एक महिला की मौत हो गई थी। हेमकुंड साहिब में हर दिन सुबह नौ बजे, दोपहर में साढ़े बारह बजे और दिन में ढाई बजे अरदास की जाती है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इस पर्वतीय जिले लव जिहाद को लेकर माहौल बना तनाव पूर्ण, 15 जून तक दुकान खाली करने के लगे पोस्टर, प्रशासन हुआ सतर्क।

परन्तु रविवार को हिमस्खलन की घटना के बाद से अब ढाई बजे की अरदास को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। अब से दोपहर साढ़े बारह बजे की अरदास के बाद ही तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब से घांघरिया के लिए वापस भेज दिया जाएगा।

सोमवार के दिन 2200 तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

सोमवार को हेमकुंड साहिब में 2200 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। जबकि सोमवार को 300 बच्चे और बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को घांघरिया में ही रोक दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत,अभिनव पहल- रविवार व अवकाश के दिनों में छात्रवृत्ति परिक्षा की तैयारी कर रहे छात्र शिक्षक उपाध्याय के नवाचारी प्रयोगों से बच्चों का तैयारी के प्रति बड़ा रुझान।

रोके गए तीर्थयात्रियों को आज मंगलवार सुबह दर्शन के लिए रवाना किया गया। सुबह नौ से दस बजे तक ही तीर्थयात्रियों को हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *