पौड़ी/ जिले के श्रीनगर में उस वक्त जंगल जल रहे थे जिस वक्त पूरे देश के साथ दुनिया में पर्यवारण दिवस मनाया जा रहा था। जगह-जगह बुद्धिजीवियों, पर्यावरणविदों, पर्यावरण प्रेमियों से लेकर नेताओं ने पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षित रखने का संपल्प लिया बहुत जगह पर पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया
बड़े-बड़े बैनर लगाकर भी लोगों को जागरूक करने का दावा किया गया कुछ लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भी वितरित किए तो कहीं प्लास्टिक बैन का नारा देते हुए कपड़े की थैलियां बांटी गई परन्तु दूसरी और पौड़ी जिले के श्रीनगर के जंगल पर्यावरण दिवस के दिन ही धू-धू कर जल रहे थे।
पौड़ी जिले के श्रीनगर में वनाग्नि का जबरदस्त तांडव देखने को मिला जंगल धू-धू कर जल रहे थे ऐसे में हैरानी की बात यह है कि पर्यावरण दिवस के मौके पर ही न कोई अधिकारी और न किसी पर्यावरणविद् ने ही नष्ट होती वन संपदा की ओर अपनी नजरें इनायत की खास बात ये है कि ये जंगल पिछले दो दिन से लगातार जल रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये बड़ी चिंता का विषय है कि पर्यावरण दिवस के दिन भी जगलों में आग लगी है। इससे साफ है कि लोग जगलों के प्रति कितने उदासीन हैं पौड़ी जिले के श्रीनगर में बुगांणी रोड के जंगल जलते रहे लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया।