गंगोलीहाट/ क्षेत्र के जाखनी उप्रेती गांव में विगत दिनों गुलदार द्वारा 7 वर्षीय बालिका शशिकला को घायल करने के उपरांत 2 दिन बाद 4 वर्षीय बालक यश को घर की छत से उठा ले जाने के बाद घायल बालक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
जिस पर वन विभाग द्वारा उक्त क्षेत्र में दो पिजरे लगाए गए थे तथा वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही थी विगत रात्रि को लगभग 8:30 बजे एक गुलदार वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया वन कर्मी उक्त गुलदार को रेंज कार्यालय दशाईथल ले आए यहां पर डॉक्टर आयुष उनियाल एवं हिमांशु पागती द्वारा उक्त गुलजार को बेहोश करने के बाद चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।
पशु चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद बताया कि उक्त मादा गुलदार लगभग 7 /8 वर्ष का हो सकता है इधर वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल में बताया कि उक्त गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा तथा उन्होंने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की है जबकि वन विभाग की कुछ कर्मी अभी भी क्षेत्र में गस्त दे रहे हैं