लोहाघाट में अराजक तत्वों ने मचाया तांडव, दुकानों में तोड़फोड़ के साथ स्थानीय लोगों के साथ की मारपीट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत

लोहाघाट/ नगर में सोमवार को देर रात चार से पांच अराजक तत्व ने जबरदस्त आतंक मचाया अराजक तत्वों के द्वारा मचाए गए तांडव की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई अस्पताल के पास दुकान चलाने वाले सुंदर लूंठी की दुकान में रखे आइसक्रीम के ठेले को तोड़कर अराजक तत्वों ने लगभग 10 हज़ार रुपए की आइसक्रीम लें गए और दुकान में तोड़फोड़ कर गए।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट, विगत दिनों 2 बच्चों को घायल करने वाला गुलदार फसा पिंजरे में, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

जिसके बाद अराजक तत्वों ने पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में एक शिक्षक के साथ मारपीट की और एक महिला के साथ भी अभद्रता की इसके अलावा अराजक तत्व नगर के ठड़ाडूंगा मोहल्ले से विनय वर्मा की बाइक को उनके घर से उठा ले गए बिनय व अन्य लोगों ने अराजक तत्वों का पीछा किया तब तक अराजक तत्व बाइक को छोड़कर फरार हो गए वही अराजक तत्वों के द्वारा मचाए आतंक से नगर में दहशत का माहौल है सुबह घटना का पता चलने पर आक्रोशित लोग सभासद राजकिशोर साह के नेतृत्व में लोहाघाट थाने पहुंचे और अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉 जून के महीने में हेमकुंड साहिब में हुई जबरदस्त बर्फबारी, 8 फीट बर्फ की आगोश में समाया हेमकुंड साहिब।

दुकानदार सुंदर लूंठी के द्वारा अराजक तत्वों के खिलाफ लोहाघाट थाने में तहरीर दी गई है हालांकि पुलिस द्वारा बेड़ा गांव निवासी एक युवक को पकड़ा गया है पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है सभासद राजकिशोर साह व नगर के लोगों ने अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही नगर में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है सभासद शाह ने कहा अराजक तत्वों ने नगर में भय का दहशत बना दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 पर्यावरण दिवस के दिन ही धू-धू कर जलते रहे पौड़ी जिले के श्रीनगर में जंगल, न प्रशासन की नींद खुली न पर्यावरणविदों ने ली सुध।

लोगों ने कहा अराजक तत्व रात में बेखौफ होकर सड़कों में तांडव मचाते हैं अराजक तत्व आए दिन लोगों से मारपीट करने के साथ ही उनके घरों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। जिस के चलते नगर में दहशत फैल गई है लोगों ने पुलिस से नगर के नागरिकों को सुरक्षा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *