हरिद्वार, वन विभाग ने अपने दोनों अधिकारियों को दी नमः आंखों से अंतिम विदाई।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ राजाजी पार्क के चीला रेंज में बिते कल सोमवार को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से वन क्षेत्राधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। मंगलवार को वन क्षेत्राधिकारी चीला शैलेश घिल्डियाल, डिप्टी वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद ध्यानी के पार्थिव शरीर को अन्तिम संस्कार के लिये खड़खड़ी श्मशान घाट लाया गया जहां पारम्परिक रीति-रिवाज से अन्तिम संस्कार करते हुये अश्रूपूरित विदाई दी गयी।

यह भी पढ़ें 👉 रिश्र्वत खोरी का ठिकाना बने उतराखंड में अब यहां के आरटीओ कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने 4 हजार रुपए रिश्र्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफतार

शैलेश घिल्डियाल को मुखाग्नि उनके भाई पीएमओ में तैनात आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं छोटे भाई योगेश घिल्डियाल ने दी तथ और प्रमोद ध्यानी को मुखाग्नि उनके सुपुत्र – सार्थक व सन्नी ध्यानी और भाई विनोद ध्यानी ने दी।
शैलेश घिल्डियाल और प्रमोद ध्यानी को पूर्व कैबिनेट मंत्री व नगर विधायक मदन कौशिक ने शैलेश घिल्डियाल के पिताजी श्री व्रजमोहन घिल्डियाल, सतपाल ब्रह्मचारी, रविन्द्र जुगरान, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्त्याल, वीसी एचआरडीए अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, एचओडी वन अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा, अपर प्रमुख वन संरक्षक निशान्त शर्मा, निदेशक राजाजी साकेत बडौला,

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां तेज़ रफ़्तार कार डिवाइडर को तोड़ते हुए टकराईं निर्माणाधीन बीम से कार के उड़े परखच्चे, लगी आग।

संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दिवेश शाशनी, डीएफओ नीरज शर्मा, एसडीएम अजय बीर सिंह चौहान, डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवाँठा, सतीश घिल्डियाल, उदित घिल्डियाल, देवेश घिल्डियाल, रतनमणि डोभाल, श्री प्रकाश, दिनेश, मोहन, हरीश, प्रदीप, परिजन, बड़ी संख्या में पदाधिकारी, पुलिस व प्रशासन के अधिकारीयों के साथ ही जन-समूह ने श्रद्धांजलि देते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना की तथा ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को यह दारूण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिये प्राथना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *