कोरोना की फिर से वापसी? भारत में पिछले 7 दिन में आए 93 नए मामले 2 लोगों की हुई मौत 257 सक्रिय कोविड केस।

न्यूज 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ कोरोना वायरस ने एक बार फिर दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड के बाद अब भारत में भी कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है। मुंबई के केईएम अस्पताल में कोविड संक्रमण से दो मरीजों की मौत ने चिंता और बढ़ा दी है।

देश में कोविड के सक्रिय मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक देश में 257 सक्रिय कोविड केस हैं। 12 मई तक यह संख्या 164 थी यानी पिछले 7 दिनों में 93 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के साथ भूकंप के झटकों से इस राज्य की भी डोली धरती।

केरल में सबसे ज्यादा 69 केस महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं।

 मुंबई में हुई दो मौत

मुंबई के केईएम अस्पताल में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक 14 वर्षीय किशोर और एक 54 वर्षीय व्यक्ति था। दोनों को पहले से गंभीर बीमारियां थीं एक को मुंह का कैंसर और दूसरे को नेफ्रोटिक सिंड्रोम था। मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और ज्यादातर मामलों में लक्षण बेहद हल्के हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।

शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना संक्रमित

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर 20 मई को कोरोना संक्रमित पाई गईं। उनके संक्रमण की खबर के बाद यह सवाल उठने लगे कि क्या भारत में भी हांगकांग या सिंगापुर जैसी स्थिति बन सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड पुलिस के दरोगा को पुलिस सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई कोसी नदी के तट पर किया गया अंतिम संस्कार।

इस बढ़ती चिंता के बीच राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), ICMR और केंद्र सरकार के विशेषज्ञों की एक समीक्षा बैठक भी हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में कोरोना की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज

स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों ने कुछ शुरुआती लक्षणों पर ध्यान देने की सलाह दी है

हल्का बुखार या गले में खराश

नाक बंद होना या बहना

सिरदर्द, बदन दर्द या थकान

सूखी खांसी या सांस लेने में परेशानी

यह भी पढ़ें 👉 बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड>>> दो साल ट्रायल के बाद अब सुनवाई हुई पूरी 30 मई को कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला।

इनमें से कोई भी लक्षण दिखे तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

बचाव के लिए क्या करें

भीड़भाड़ वाली जगहों और अस्पतालों में मास्क पहनें

हाथों की सफाई पर ध्यान दें साबुन और पानी से बार-बार हाथ धोएं या सैनेटाइज़र का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *