देहरादून/ कोरोना वायरस ने एक बार फिर दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है। हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड के बाद अब भारत में भी कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है। मुंबई के केईएम अस्पताल में कोविड संक्रमण से दो मरीजों की मौत ने चिंता और बढ़ा दी है।
देश में कोविड के सक्रिय मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक देश में 257 सक्रिय कोविड केस हैं। 12 मई तक यह संख्या 164 थी यानी पिछले 7 दिनों में 93 नए मामले सामने आए हैं।
केरल में सबसे ज्यादा 69 केस महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं।
मुंबई में हुई दो मौत
मुंबई के केईएम अस्पताल में जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें से एक 14 वर्षीय किशोर और एक 54 वर्षीय व्यक्ति था। दोनों को पहले से गंभीर बीमारियां थीं एक को मुंह का कैंसर और दूसरे को नेफ्रोटिक सिंड्रोम था। मंत्रालय ने बताया कि फिलहाल देश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और ज्यादातर मामलों में लक्षण बेहद हल्के हैं। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।
शिल्पा शिरोडकर भी कोरोना संक्रमित
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर 20 मई को कोरोना संक्रमित पाई गईं। उनके संक्रमण की खबर के बाद यह सवाल उठने लगे कि क्या भारत में भी हांगकांग या सिंगापुर जैसी स्थिति बन सकती है।
इस बढ़ती चिंता के बीच राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC), ICMR और केंद्र सरकार के विशेषज्ञों की एक समीक्षा बैठक भी हुई। विशेषज्ञों ने बताया कि भारत में कोरोना की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों ने कुछ शुरुआती लक्षणों पर ध्यान देने की सलाह दी है