चौखुटिया, रविवार से अंधेरे में रह रहे लालुरी,कनोली के ग्रामीण, नाराजगी, तेज हवाओं के चलते विद्युत व्यवस्था ठप्प।

न्यूज 13 प्रतिनिधि गणेश जोशी चौखुटिया

चौखुटिया/ रविवार दोपहर बाद चली तेज हवाओं व बारिश से विकासखंड के आधे दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई। मासी से जुड़े गांव में करीब 36 से 48 घंटे तक बिजली की सप्लाई पूरी तरह ठप रही। लंबे समय से बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति खाशा आक्रोश देखने को मिला।

यह भी पढ़ें ऐकोरोना की फिर से वापसी? भारत में पिछले 7 दिन में आए 93 नए मामले 2 लोगों की हुई मौत 257 सक्रिय कोविड केस।

उपभोक्ताओं ने इसके लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया। खबर लिखे जाने तक ग्राम पंचायत कनोली व लालुरी में विद्युत आपूर्ति 48 घंटे बिताने के बाद भी सुचारू नहीं हो पाई है।
मासी उपकेद्र से जुड़े लालुरी, कनोली, सीरा, ककडखेत, कबडोला,टिमटा आदि ग्राम पंचायतों व आसपास के राजस्व गांवों में बीते रविवार को तेज हवाओं व बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। सोमवार देर रात 24 घंटे बाद सीरा, ककडखेत, कबडोला, टिमटा आदि ग्राम पंचायतों में विद्युत व्यवस्था सुचारू हो पाई।लेकिन ग्राम पंचायत कनोली व लालुरी में खबर लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति ठप्प है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के साथ भूकंप के झटकों से इस राज्य की भी डोली धरती।

लगभग 48 घंटे से ऊपर का समय बीतने के बाद भी विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं होने से ग्रामीणों में खाता रोष है। ग्राम पंचायत के विपिन शर्मा ने बताया कि रविवार से पूर्व भी दो दिन लालुरी ग्राम पंचायत में विद्युत आपूर्ति ठप्प रही।तथा 6 घंटे के बिजली आपूर्ति होने के बाद रविवार से पुनः विद्युत सप्लाई बंद है। मंगलवार दोपहर तक फाल्ट नहीं मिला है।ग्रामीण भी फाल्ट ढूंढने में लगे हैं। इस संबंध में विभागीय अभियंताओं से लगातार संपर्क किया जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी है। लंबे समय से विद्युत आपूर्ति ठीक होने से ग्रामीणों की दिनचर्या पूर्ण रूप से प्रभावित है।जंगलों से लगे गाँव होने से जंगली जानवरों का भय बना है।ग्रामीण सूरज ढलने से पहले घरों में दुबक जा रहे हैं। वही शादी विवाह व देवता पूजन का समय चला है गांव में प्रवासी ग्रामीण भी पहुंचे हैं। जिससे परेशानी हो रही है तथा कहीं तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मोबाइल भी बंद पडे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड>>> दो साल ट्रायल के बाद अब सुनवाई हुई पूरी 30 मई को कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला।

बताया दूरस्थ गांवों के लिए घने जंगलों से होकर बिजली की लाइन निकलती है। जिसके चलते आए दिन आंधी- तूफान आने के बाद बिजली बाधित रहती है। उन्होंने शीघ्र विद्युत व्यवस्था सुधार करने के साथ आए दिन की परेशानी से स्थाई निदान दिलाने की मांग की है। रविवार को तेज हवाओं के चलते अनेक स्थानों पर पेड़ गिर गये।जिससे विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई। पूरी टीम व्यवस्था में लगी है।अधिकांश गांवों की सप्लाई सुचारू कर दी गई है। शेष गांव की सप्लाई भी शीघ्र कर दी जाएगी।

अरुण कुमार सहायक अभियंता विद्युत वितरण खंड भिकियासैंण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *