देहरादून/ आज दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत के दो राज्यों उत्तराखंड और मध्य प्रदेश ये भूकंप के झटके महसूस किए गए। एनसीएस के मुताबिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में दोपहर 1:32 बजे धरती भूकंप के झटकों से डोल उठी।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 थी। उधर दुसरी ओर मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में दोपहर 1:12 बजे भूकंप के झटके महूसस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.5 थी।
उधर पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में दोपहर को आये भूकप की तीव्रता 4.7 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 250 किलोमीटर दूर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में था। भूकंप के झटके पड़ोसी जिलों तनहु, पर्वत और बागलुंग में भी महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है।