चौखुटिया, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था से परेशान क्षेत्रवासियों का आमरण अनशन के साथ जल सत्याग्रह।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

चौखुटिया/ यहां राजकीय अस्पताल के उच्चीकरण और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार सहित अनेक मागो को लेकर स्थानीय लोग धरने पर बैठे हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से जारी आमरण अनशन को देख प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अब सक्रिय कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद शूरू हुई कड़ाके की ठंड नगर पंचायत ने जगह-जगह जलाए अलावा।

अनशन पर बैठे भुवन कठायत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रानीखेत अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां से भी उन्हें बाद में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया इसी रैफरल व्यवस्था के खिलाफ तो कठायत आमरण अनशन पर बैठे हैं। वहीं कुछ लोगों ने चौखुटिया रामगंगा जल सत्याग्रह भी किया हैं।

यह भी पढ़ें 👉 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज रानीखेत विधानसभा क्षेत्र के पातली में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।

दो दिन पूर्व चौखुटिया धरना स्थल पर कुमाऊं मंडल के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के. के. पांडे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों से वार्ता की और कुछ प्रमुख मांगों पर सहमति भी बनी। स्वास्थ्य निदेशक डॉ. के. के. पांडे ने कहा कि आंदोलनकारियों से सकारात्मक बातचीत हुई है। उन्होंने बताया कि 50 बैड वाले अस्पताल की मांग मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत शामिल है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की व्यवस्था भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस विधायक के गांव के अस्पताल में नहीं है कोई डॉक्टर 4 महीने से बंद है सड़क।

आंदोलनकारी भुवन कठायत ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक होने के बाद वे पुनः आंदोलन में शामिल होंगे। उन्होंने साथियों से आग्रह किया कि आंदोलन क्रमबद्ध और संयमित तरीके से किया जारी रखा जाय स्थानीय लोगों का कहना है कि सुधार और उच्चीकरण के प्रयासों के बावजूद उन्हें अब भी स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं में तुरंत सुधार की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *