चम्पावत, आधुनिक ज्ञान विज्ञान से छात्रों को जोड़ रहे हैं शिक्षक उपाध्याय, उनकी वेबसाईट छात्रों में हो रही है लोकप्रिय।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

लोहाघाट/ अपने ज्ञान व अनुभव से बच्चों को आज की ज्ञान विज्ञान की चुनौतियों का सामना करने की मुहिम चला रहे शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा जारी वेबसाईट छात्र छात्राओं में काफी लोकप्रिय हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, जाते जाते उप जिला चिकित्सालय को चमका गए डा. जुनैद कमर।

जिसके माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी, छात्रवृत्ति एवं बोर्ड आदि की परीक्षाओं में शामिल बच्चों की विभिन्न विषयों में समझ बढ़ती जा रही है।  उपाध्याय ने अपनी वेबसाईट में छात्रों के लिए उपयोगी सामग्री फीडकर उसे इतना सरल व रोचक बनाया है कि हर छात्र की इसमें रुचि बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, मोदी शासनकाल में लोगों को मिला सम्मान से जीवन यापन के अवसर, नौ वर्षों में देश के गरीबों के संघर्षमय जीवन की कठिनाइयां हुई बहुत कम।

वेबसाइट की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड ही नहीं देश के अन्य स्थानों के छात्र छात्राएं भी इसका लाभ उठा रहे हैं।मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित का कहना है कि वास्तविक रूप से वही शिक्षक कहलाता है जो अपने ज्ञान से छात्र के जीवन को आलोकित करने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 भिकियासैंण तहसील के अदबोडा निवासी कर्नल जगमोहन रावत ने संभाला 18वी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर का पदभार।

इस दिशा में ग्रामीण क्षेत्र में सेवारत श्री उपाध्याय रोज नए नए उपायों के जरिए ग्रामीण बच्चों के सामने अध्ययन की सामग्री प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *