न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत
लोहाघाट/ जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. जुनैद कमर का यहां से रुद्रपुर के लिए स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. सोनाली मंडल को चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।
इसी प्रकार यहां से स्थानांतरित किए गए फार्मेसिस्ट मुकुल राय एवं किरण राय के स्थानांतरण पर पुलहिंडोला से आए मनोज आर्य एवं प्रेम राम ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के लिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी।
डा. जुनैद कमर कार्यभार से मुक्त होने के बाद जाते जाते यहां चिकित्सालय परिवार के साथ स्वच्छता अभियान संचालित कर अस्पताल परिसर को चमका गए। इस कार्य में डा. सोनाली मंडल, डा.विराज राठी, डा.ऋतु, डा.ज्ञान प्रकाश, फार्मासिस्ट मनोज आर्या, एलडी जोशी, उमेश जोशी, संतोष चंद, सरस्वती बिष्ट समेत चार दर्जन से अधिक चिकित्साकर्मी इस अभियान में जुड़े रहे। डा. जुनैद ने सभी चिकित्सा कर्मियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।