चमोली, शिक्षा मंत्री से अपने हकों के सवाल नहीं कर सकते शिक्षक मंत्री के अहम को पहुंचती है ठेस सवाल करने वाले शिक्षक मोहन सती को नोटिस जारी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

देहरादून/ गोपेश्वर में ग्वाड पीएम श्री स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से सवाल करने वाले शिक्षक ललित मोहन सती को नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में दक्षिण-पश्चिमी मानसून जल्दी देने वाला है दस्तक, जानिए आज के मौसम का पूर्वानुमान।

एडी-गढ़वाल कंचन देवराड़ी ने सती से सोमवार शाम तक अपने आचरण पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
क्या है पूरा मामला

बीते रोज हुए कार्यक्रम में सती ने मंच पर आकर बेहद तीखे अंदाज में शिक्षकों के प्रमोशन में विलंब के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मंत्री को भी कठघरे में खड़ा किया था।

यह भी पढ़ें 👉 जोशीमठ से अपहरण की गई नाबालिग को पुलिस ने सकुशल किया बरामद।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। वीडियो में दिख रहा है कि स्कूल की प्रधानाचार्य व अन्य लोग सती को रोकने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें मंत्री ने रोक दिया। मंत्री ने कहा कि यदि शिक्षक अपने कोर्ट केस वापस ले लें तो अगले ही दिन प्रमोशन कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा अब 5 किलोमीटर हुई कम 12 वर्षों के बाद रामबाड़ा-गरुड़चट्टी मार्ग यात्रियों के लिए खुला।

इसी संबंध में सती को नोटिस जारी किया गया है। कुछ शिक्षक सती के रवैये को प्रमोशन नहीं होने से परेशान शिक्षकों की पीड़ा से जोड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *