रुड़की/ यहां विजिलेंस टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपर तहसीलदार के पेशकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी तहसील परिसर में ही की गई जहां आरोपी को कैमिकल लगे नोटों के साथ पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी पेशकार की पहचान रोहित निवासी अंबर तालाब, रुड़की के रूप में हुई है जो तहसील में अपर तहसीलदार के पेशकार के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि रोहित ने एक महिला अधिवक्ता से किसी कार्य को करवाने के बदले पैसे की मांग की थी। धिवक्ता ने यह बात तुरंत विजिलेंस टीम को बताई जिसके बाद पूरी योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया गया।
विजिलेंस टीम ने पीड़ित महिला के हाथ में कैमिकल लगे नोट देकर पेशकार के पास भेजा। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की मौके पर तैनात विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। दस्तावेजी सबूत के तौर पर पीड़ित और आरोपी दोनों के हाथों को पानी में डलवाया गया जिससे कैमिकल का रंग स्पष्ट हो गया और रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।
खबर लिखे जाने तक विजिलेंस टीम मौके पर मौजूद थी और आवश्यक कागजी कार्रवाई में जुटी थी। हालांकि विजिलेंस की ओर से अभी तक इस मामले में औपचारिक रूप से मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी गई है।