नई दिल्ली/ हरियाणा की एक यूट्यूबर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को देश की संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली और ‘ट्रैवल विद जेओ’ नाम से यूट्यूब चैनल संचालित करने वाली ज्योति मल्होत्रा को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
ज्योति के यूट्यूब चैनल पर 3.77 लाख सब्सक्राइबर हैं। यह दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी से कथित तौर पर संपर्क में थी। 13 मई को भारत ने जासूसी में लिप्त होने के कारण उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था। इससे पहले पंजाब पुलिस ने मलेरकोटला से एक महिला समेत दो लोगों को उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था। सिविल लाइंस पुलिस थाने में 16 मई को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 2023 में ज्योति पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आई जहां वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा लेने गई थी।
दो बार पाकिस्तान जा चुकी ज्योति दानिश के परिचित अली अहवान से मिली थी। अहवान ने ज्योति की पाकिस्तानी सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात कराई साथ ही शाकिर और राणा शाहबाज से मुलाकात कराई। वह व्हाट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए इन लोगों के संपर्क में थी और उन्हें संवेदनशील जानकारी देती थी। वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में भी थी।
पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर 10 बड़े खुलासे
1- प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूट्यूबर ज्योति के पाकिस्तान घूमने का इंतजाम ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई ने किया।