रामनगर/ उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है यहां ढेला रेंज के पथरूवा बीट में 16 मई 2025 को सुबह गश्त पर निकले तीन वनकर्मियों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
अधिकारी राकेश कुमार दिवाकर ने बताया कि हमला इतना अचानक था कि कुछ समझ में नहीं आया और वे जान बचाने की कोशिश करते रहे लेकिन सभी बुरी तरह घायल हो गए।
हमले के बाद पास की वन चौकी में तैनात अन्य कर्मियों ने धुआं करके मधुमक्खियों को भगाया और तीनों घायल साथियों को तत्काल बाहर निकाला।
घायलों को तुरंत रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उनके शरीर से दर्जनों मधुमक्खियों के डंक निकाले।
सावधानी की है जरूरत
गर्मियों के मौसम में मधुमक्खियां अधिक सक्रिय रहती हैं जिससे जंगल में गश्त कर रहे वनकर्मियों के लिए नया खतरा उत्पन्न हो गया है। वन विभाग को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने की आवश्यकता है।