यहां आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

न्यूज 13 ब्यूरो

न्यूज 13 ब्यूरो/ ओडिशा के अलग-अलग क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 9 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि छह महिलाओं सहित कम से कम 9 लोग मारे गए और कुछ अन्य लोग राज्य में गरज के बीच बिजली गिरने से अलग अलग घटनाओं में घायल हो गए। कोरापुत जिले में 3 लोगों की मौत हो गई जजपुर और गंजम में 2-2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं धेंकनल और गजापति जिले में 1-1 ब्यक्ति की मौत हुई है। मरने वालों में तीन महिलाओं ने अपनी जान गंवा दी।

यह भी पढ़ें 👉 मेडिकल अमरजेंसी के लिए केदारनाथ गया हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त।

वहीं एक बुजुर्ग लक्ष्मीपुर में बिजली गिरने की वजह से घायल हो गए हैं।

बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत

सूत्रों के मुताबिक बिजली गिरने से जिन लोगों की मौत हुई है। वे सभी एक ही परिवार के सदस्य थे। जब बिजली गिरी उस बीच वे खेतों में काम कर रहे थे और अस्थायी झोपड़ी में आश्रय लिए हुए थे क्योंकि बारिश हो रही थी और तेज हवाएं चल रही थीं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी और मौके पर ही तीनों महिलाओं की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 भगवान रुद्रनाथ की डोली ने गोपीनाथ मंदिर से रुद्रनाथ के लिए किया प्रस्थान, 18 मई को ब्रह्म मुहूर्त में ग्रीष्मकाल के लिए खुलेंगे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट।

मृतकों की पहचान ब्रुधि मंडिंगा उम्र 60 वर्ष उनकी पोती कासा मंडिंगा उम्र 18 वर्ष और कुम्बरगुदा गांव के अंबिका काशी उम्र 35 वर्ष के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि बुधि और कासा मंडिंगा पारिदिगुदा के निवासी थे।

दो बच्चों की भी हुई मौत

एक अन्य 65 वर्षीय व्यक्ति जिसकी पहचान हंग मंडिंगा के रूप में हुई है। आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गया। इस घटना में बुजुर्ग को गंभीर चोटे आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 भीषण गर्मी में पानी की बूंद-बूंद को तरस रही चमोली व पिलखोली गांव को करन माहरा ने दी बड़ी सौगात बहुप्रतीक्षित पेयजल पंपिंग योजना का किया उद्घाटन।

जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं जाजपुर जिले में बिजली की चपेट में आने की वजह से 2 लड़कों की मौत हो गई। उन मृतकों की पहचान बुरुसाही गांव के तारे हेमब्रम उम्र 15 वर्ष और तुकुलु चटार उम्र 12 वर्ष के रूप में की गई है। अधिकारी ने कहा कि घटना के संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *