पी.एम. श्री राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज गौचर में अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति कार्यकारिणी का हुआ गठन, सुनील शाह पुनः बने पीटीए अध्यक्ष।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अरुण मिश्रा चमोली

चमोली/ पीएम. श्री राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज गौचर में अभिभावक संघ, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं महिला समूह का गठन किया गया। इस दौरान हुई बैठक में विद्यालय के हाई स्कूल व इण्टर का परीक्षा फल उत्कृष्ट रहने पर विद्यालय परिवार व बच्चों को बधाई दी गई।बैठक में सर्वसम्मति से सुनील शाह को दूसरी बार पीटीए का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष सुनील शाह ने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी तत्परता से निभायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 यहां आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

उपाध्यक्ष पद पर पदेन प्रधानाचार्य एस.एस.नेगी, सचिव सहायक अध्यापक दिनेश सिंह फर्स्वाण, कोषाध्यक्ष अंजू देवी एवं सदस्य रोशन कुमार, विनोद कुमार, कान्ति रुडिया, प्रियंका गैरोला, आरती मल्ल, रजनी देवी, बलवंत लाल चुने गये। इस अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.एस.नेगी ने सभी अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय त्रिवेणी का संगम है जो अध्यापक, छात्र एवं अभिभावक के आपसी तालमेल से सफल होता है। प्रधानाचार्य ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि पीटीए का सक्रिय सहयोग विद्यालय के शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 मेडिकल अमरजेंसी के लिए केदारनाथ गया हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी विद्यालय के विकास में सकारात्मक योगदान देगी। प्रधानाचार्य नेगी ने बैठक में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया। हिन्दी प्रवक्ता हरीश कुमार टम्टा के संचालन में हुई इस बैठक में विद्यालय प्रबन्धन समिति के लिये अध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र सिंह नेगी, उपाध्यक्ष पद पर हेमलता चमोली, सचिव के पद पर प्रधानाचार्य एस.एस.नेगी एवं सदस्यों में सुनीता कण्डवाल, रेखा देवी, शकुंतला भण्डारी, सुरेन्द्र लाल, पिंकी देवी, प्रीति देवी, किरन देवी को चुना गया ।
इस अवसर पर विद्यालय में एनसीसी ऑफीसर श्री सुभाष चन्द्र सती, व्यायाम शिक्षक आर.एस.नेगी सहित सभी अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *