रानीखेत/ उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विधानसभा रानीखेत की ग्रामसभा चमोली और पिलखोली को बहुप्रतीक्षित पेयजल पंपिंग योजना की सौगात दी। वर्षों से स्वच्छ जल की सुविधा का इंतजार कर रहे ग्रामीणों के लिए यह दिन किसी उत्सव से कम नहीं था।
करन माहरा ने विधिवत रूप से योजना का उद्घाटन करके इसे जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में माहरा ने कहा कि यह योजना सिर्फ जल आपूर्ति का माध्यम नहीं बल्कि वर्षों से चल रहे जनसंघर्ष विश्वास और उम्मीदों की जीत है। उन्होंने कहा यह योजना अब इन गांवों को स्वच्छ जल की निरंतर सुविधा देगी जो कि एक मूलभूत अधिकार है और एक बड़ी उपलब्धि भी।
इस बीच कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल देव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता पवार, नगर अध्यक्ष नेहा माहरा, बीडीसी सदस्य बबिता फर्त्याल, कुलदीप कुमार और यतीश रौतेला भी कार्यक्रम में मौजूद थे।