हरिद्वार/ पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की रिहाई के बाद कानून की उड़ी धज्जियां हूटर बजाते काफिले ने दिखाया कानून को ठेंगा हरिद्वार जेल से रिहाई के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का काफिला कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता नजर आया। अस्पताल से निकलते वक्त हूटर बजाते हुए गाड़ियों का काफिला सड़क पर दौड़ पड़ा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
यह भी पढ़ें 👉 चारधाम यात्रा के लिए आज ऑनलाइन पंजीकरण शुरू।
गौर करने वाली बात यह रही कि जेल से रिहाई की प्रक्रिया आम कैदियों से अलग रही जेल अधीक्षक ने सीधे अस्पताल पहुंचकर खुद कागजी कार्रवाई पूरी और रिहा किया इसके बाद फिर समर्थकों की भीड़ के बीच वहां से रवाना हुए।