चमोली/ दशौली के इरानी गांव निवासी लकड़ी लेने जंगल गए व्यक्ति को भालू ने हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिसे ग्रामीणों द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
दशौली के ईरानी गांव के नजदीक शनिवार को आनंद सिंह पुत्र। नारायन सिंह उम्र 35 वर्ष लड़की लेने के लिए जंगल गया था जहां भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। किसी तरह उसने भालू से लड़कर अपनी जान बचाई और अपनी पत्नी व गांव के राजबीर को फोन करके घटना की जानकारी दी।
जिस पर राजबीर ने ग्रामीणों को सूचना दी और ग्रामीणों ने जंगल से कुर्सी से आनंद सिंह को रात आठ बजे गांव लाया गया। जहां से आनंद सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां से डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया। अभी श्रीनगर में आनंद उपचाराधीन है।