अल्मोड़ा,  दिवसीय हैंड्स–ऑन विज्ञान कार्यशाला का समापन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/  ग्राम स्वराज्य मंडल संस्था द्वारा हाट कल्याणी, देवाल में राष्ट्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं संचार परिषद, डी. एस. टी., नई दिल्ली द्वारा वित्तपोषित एवं समर्थित परियोजना “आभासी हरित मीडिया द्वारा गृहणी महिलाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का निर्माण और जागरूकता” के अंतर्गत 25 प्रतिभागियों वाली तीन दिवसीय हैंड्स–ऑन विज्ञान आधारित कार्यशाला कार्यशाला का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 एसपी मीणा ने पांच हजार फीट की ऊंचाई से 05 जम्प लगाकर जीता पैरा जम्पर का खिताब।

इस तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों ने उभरते हुए नवीन डिजिटल विज्ञान मीडिया के प्रयोग के बार में सीखा, साथ ही विभिन्न प्रकार की हैंड्स ऑन क्रियाविधियों की सहायता से अपनी दिनचर्या को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से परखने का नजरिया विकसित किया।

यह भी पढ़ें 👉 देश भर में इन क्षेत्रों में आंधी तुफान व ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अलर्ट।

कार्यशाला के समापन में संस्था से पवन सिंह भाकुनी, दीपक बोरा, मास्टर ट्रेनर लक्ष्मण सिंह बिष्ट, दर्शन गड़िया, देवेन्द्र सिंह रावत तथा कलावती देवी, निशा परिहार, रेखा मिश्रा, कमला पाठक, नंदी कुनियाल, पूजा देवी, कमला देवी आदि प्रतिभागी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *