अल्मोड़ा, राम नवमी के शुभ अवसर पर “नवरात्री नारी शक्ति उत्सव” का आयोजन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ रामशिला मन्दिर मल्ला महल, अल्मोड़ा में राम नवमी के शुभ अवसर पर “नवरात्री नारी शक्ति उत्सव” का आयोजन संस्कृति विभाग, अल्मोड़ा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन तहसीलदार, अल्मोड़ा कुलदीप पाण्डे एवं श्रीमती गुनजन पाण्डे द्वारा रामशिला मन्दिर मल्ला महल, मे कन्या पूजन कर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा,  दिवसीय हैंड्स–ऑन विज्ञान कार्यशाला का समापन।
कार्यक्रम में नयननाथ रावल एवं संतराम तथा आन्नदी देवी को कुमाऊँ की लोक कला / लोक गीत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भातखण्डे हिन्दूस्तानी संगीत महाविद्यालय, अल्मोड़ा द्वारा रामचंन्द्र जी और दुर्गा पर आधारित कथक, भरतनाट्यम एवं संगीत आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कथक नृत्य का निर्देशन चंचल तिवारी, भरतनाट्यम का पूजा अन्डोला एवं गायन का जीवन चन्द्र द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 विधुत दरों की बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष हुआ हमलावर, उर्जा प्रदेश में बिजली के नाम पर जनता का खून चूस रही है सरकार करन माहरा।

तबले पर संगत राजेन्द्र न्याल, सुनील कुमार, ऋतु जोशी एवं प्रदीव द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन मीता उपाध्याय द्वारा किया गया।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सैकड़ो श्रृधालुओं द्वारा रामशिला मन्दिर में पूजना अर्चना की गई साथ ही संस्कृति विभाग द्वारा कन्या पूजन में प्रतिभाग किया गया। भातखण्डे संगीत महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुफ्त उठाया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़ के धारचूला में अनियंत्रित होकर कार समाईं खाई में, कार सवार CISF में कार्यरत, लोहाघाट निवासी युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।

इस मौके पर क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, डॉ चन्द्र सिंह चौहान, तहसीलदार बेरीनाग दिनेश कुटोला, शिवराज सिंह बिष्ट,जन्मेजय तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, रेखा तिवारी, भवान सिंह, दीपक कुमार, शिवराज सिहं अर्जुन सिराड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *