अल्मोड़ा, रुढ़िवादी परम्परा को तोडते हुए, 3 बेटियों ने अपने पिता को दी मुखाग्नि।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ वर्षों पुरानी चली आ रही रूढ़िवादी परपंरा को तोड़ते हुए अल्मोड़ा में तीन बेटियों ने अपने पिता की अर्थी को कंधा देकर सबको रुला दिया। और इसके बाद बाद श्मशान घाट पर चिता को मुखाग्नि दी। पूरा नजारा देख हर किसी की आंख नम हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, यहां सुबह- सुबह दो तेंदुओ ने बाइक सवार पर बोला हमला, बामुश्किल बचाई तेंदुओं से युवक ने अपनी जान।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को अल्मोड़ा के रानीधारा निवासी एसबीआई से प्रबंधक पद से रिटायर्ड बसंत बल्लभ पांडे की 85 वर्ष की उम्र में मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि उनके पुत्र अधिवक्ता और पत्रकार दिनेश पांडे का कुछ वक्त पहले निधन हो गया था। बुधवार को बसंत बल्लभ का निधन भी हो गया। ऐसे में कंधा लगाने और चिता को मुखाग्नि देने की बात आयी तो उनकी तीनों बेटियां सुनीता, भावना और भारती आगे आये। तीनों बहनों ने पिता की अर्थी को कंधा दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड, यहां तहसील परिसर में लगी आग, स्टाम्प विक्रेताओं दस्तावेज हुएं जलकर राख।

शव यात्रा के साथ तीनों बहनें विश्वनाथ श्मशान घाट पहुंचीं और पिता की चिता को मुखाग्नि दी। बेटियों ने वर्षों से चली आ रही रूढ़िवादी सोच को तोड़ा। सुनीता पांडे ने कहा कि बेटियां भी किसी से कम नहीं होती हैं। उन्होंने अपने पिता का अंतिम संस्कार कर फर्ज निभाया है। बेटियों के आगे आने से समाज की रूढ़िवादी सोच भी आने वाले समय में खत्म होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *