उतराखंड, यहां तहसील परिसर में लगी आग, स्टाम्प विक्रेताओं दस्तावेज हुएं जलकर राख।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

हल्द्वानी/ यहां देर रात तहसील परिसर में आग लगने से दो स्टाम्प विक्रेताओं के दस्तावेजों के साथ ही प्रिंटर आदि सामान जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉 थाना बनभूलपुरा की 02 अलग-अलग टीमों ने 02 नशा तस्करों से 38 नशे के इंजेक्शन व 115 ग्राम अवैध चरस बरामद कर किया गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात तहसील परिसर में अचानक आग लग गई। इससे स्टांप विक्रेता अमित चौधरी और रोहित चौधरी के दस्तावेज सहित प्रिंटर जलकर राख हो गए। आग लगने से आस- पास में हड़कंप गया। इसकी सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉 चाय की आड़ में पीला रहा था शराब की प्याली, देघाट पुलिस की चैकिंग के दौरान शराब परोस रहे 01 व्यक्ति की गिरफ्तारी।

परन्तु तब तक अधिकांश सामान जलकर राख हो गया था। इस आग की घटना के बीच पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान लगे रहे। कोतवाली के ठीक सामने आग लगने बाद भी किसी भी पुलिस के अधिकारी ने मौके पर जाने की जहमत नहीं उठाई। परन्तु दमकल कर्मियों और तहसीलदार की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *