रानीखेत/ रानीखेत वन क्षेत्र के गनियाद्योली बीट आरक्षित वन कक्ष सं0 01 में स्थित अवैध रूप से अतिक्रमण अब्बदुला शाह बाबा उर्फ सैयद बाबा की मजार गनियाद्योली को आज दिनांक 22.05.2023 को समय 5:30 PM बजे जे०सी०बी० मशीन से तोडा गया है।
मौके पर वन विभाग से वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत, राजस्व विभाग से तहसीलदार रानीखेत, पुलिस विभाग से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत, व वन विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस फोर्स की टीम मौके पर उपस्थित रहे।