बागेश्वर/ पिंडर घाटी के ग्राम पंचायत वाछम मे जबरदस्त ओला वृष्टि से कास्तकारो की फसल जौ आलू ओगल और सब्जी पूरी तरह नष्ट हो गयी है बागेश्वर जिले के सुदुवर्ती ग्राम सभा वाछम के गांवों भारी ओला वृष्टि से सैकड़ो काश्तकारों की फसलों को जबरदस्त नुकसान हो गया है जिसको लेकर यहाँ किसानों में भारी मायूसी हो गयी है।
किसानों का कहना है कि पूरी सब्जियों के साथ खड़ी फसल बुरी तरह नष्ट हो गई है जिसे लेकर किसानों ने अपनी फसल के मुवाज़े के लिए जिलाप्रशासन से मुवाज़े की मांग की है किसानों का कहना है कि पुरे साल का राशन हमारा एक झटके में बर्बाद हो गया है उन्होंने गुहार लगाई है कि सरकार काश्तकारों को फसलो का मुवाज़ा दे।