देहरादून/ उत्तर भारत के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मौसम बदलने वाला है एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेस के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं वहीं कुछ मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है स्थानीय मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 11 नवंबर के बाद पर्वतीय क्षेत्र में कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
मौसम विभाग ने तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने बहुत हल्की से हल्की बारिश होने तथा 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इस बीच मौसम विभाग ने जानकी चट्टी में 2 मिलीमीटर घाघरिया में दो तथा लीती में एक मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली.रुद्रप्रयाग टिहरी. देहरादून. पिथौरागढ़.के साथ ही बागेश्वर जिले के लिए भी पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि इन जनपदों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थान में कहीं-कहीं बर्फबारी होने के साथ शनिवार 10 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी. रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर के साथ ही पिथौरागढ़ जिले के 3500 मी उसका उसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है।