देहरादून/ उत्तराखंड की भाजपा नेत्री ने सहारनपुर के भाजपा नेता पर 15 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया हैं। आरोप है कि जमीन दिलाने के एवज पर 15 लाख रुपये की ठगी की गई है। अब पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
गुरुवार को उत्तराखंड की पूर्व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भाजपा महिला मोर्चा सलोचना राणा ने प्रेसवार्ता की। उनका कहना है कि भाजपा के देहात क्षेत्र के एक नेता ने अपने साथी के साथ प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा दिया गया था। इसके लिए 15 लाख रुपये लिए थे। परन्तु बाद में प्रापर्टी नहीं दिलाई। जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
यही नहीं एक बार पैसे देने की बात कहकर बुलाया गया और उनके साथ अश्लील हरकत भी की। इस मामले की शिकायत भाजपा नेताओं और पुलिस अफसरों से भी की गई है। उन्होंने पुलिस अफसरों से प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।