घात लगाकर बैठे बाघ ने 28 वर्षीय महिला को उतारा मौत के घाट, इसके बाद दो मोटरसाइकिल सवार 3 लोगों को भी किया घायल, क्षेत्र में बाघ की दहशत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रामनगर

 रामनगर/ मानव वन्यजीव संघर्ष की एक ओर घटना में एक महिला ने अपनी जान गवां दी और तीन युवक घायल हो गए। घटना तराई पश्चिम वन प्रभाग आमपोखरा रेंज के हाथीडगर इलाके की है। जहां खेत में बकरी चरा रही एक महिला पर घात लगा कर बैठे बाघ ने हमला करके उसे मौत के घाट उतार डाला। जबकि दो बाइक सवारों पर हमला करके तीन युवकों को घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस प्रतिष्ठित होटल में लगी भीषण आग।

 बताया जा रहा है कि हाथीडगर निवासी 28 वर्षीय पूजा पत्नी नवीन चंद्र खेत में बकरी चरा रही थी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आमपोखरा रेंज के हाथीडगर जंगल गई थी। वहा झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया। जबकि घटना स्थल के नजदीक काफी लोग बताए जा रहे थे फिर भी बाघ ने महिला पर जान लेवा हमला कर दिया। महिला के सिर पर बाघ का हमला इतना जबरदस्त था कि महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शोर होने पर आस- पास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर बाघ महिला को छोड़कर जंगल में भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉 कर्ज में डूबे उत्तराखंड का 23 वा राज्य स्थापना दिवस एक-एक ब्यक्ति पर है 65 हजार से अधिक का कर्ज, डरावने है राज्य के कर्जे के आंकड़े।

 इस घटना को अंजाम देने के बाद बाघ ने घटना स्थल से गुजर रहे दो बाइकों पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों पर भी हमला कर दिया इस हमले में युवक घायल हो गए। जिन्हे वनकर्मियों और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां मोटरसाइकिल और बोलेरो की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर स्थिति में हायर सेंटर के लिए रेफर।

 वन विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार धौलाखंडी ने बताया कि महिला पर हमले के बाद बाघ ने मालधन से बाइक से नई बस्ती पूछडी जा रहे कमलेश पाठक व मयंक पांडे निवासी नई बस्ती पूछडी पर भी हमला बोला किया। जिससे दोनों बाइक पर सवार भी घायल हो गए। लोगों के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद भी बाघ मौके पर डटा रहा। इसी बीच हाथीडगर से पीरूमदारा जा रहे एक और बाइक सवार पूर्व सैनिक हरीश चंद्र निवासी हाथीडगर पर भी बाघ ने हमला करके उन्हें जख्मी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में आपदा विभाग ने कर डाला बड़ा कारनामा, 7 कर्मचारियों को बांटा ग़लत वेतन, 2 से की रिकवरी, 5 को सिर्फ डांट कर छोड़ दिए एक करोड़ पैंतीस लाख रुपए।

 आमपोखरा के वन क्षेत्राधिकारी पूरन सिंह खनायत ने बताया कि सभी जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। जबकि हमलावर बाघ को हवाई फायरिंग और शोर शराबा करके जंगल की ओर भगा दिया गया है। घटना स्थल पर अलर्ट जारी करते हुए मौके पर वनकर्मियों की टीम तैनात कर दी गई है। बाघ के लगातार हमलों को देखते हुए ग्रामीणों से मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही नहीं करने को कहा गया है। घटना स्थल पर वनकर्मियों की सुरक्षा गश्त भी बढ़ा दी गई है। फिलहाल महिला के शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुक्रवार की सुबह होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *