सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर उनके पैतृक गांव स्यूनराकोट में विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर (अल्मोड़ा) में प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर उनके पैतृक गांव स्यूनराकोट विद्यालय में कवि सुमित्रानंदन पन्त के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने पंत जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी विद्यालय के बच्चों के बीच पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड>>> दो साल ट्रायल के बाद अब सुनवाई हुई पूरी 30 मई को कोर्ट सुनाएगी अपना फैसला।

जिसमें सीनियर वर्ग मेंः- प्रथम स्थानः अर्चिता नगरकोटी (कक्षा 11)
द्वितीय स्थानः राशि भारती (कक्षा 11)सब-जूनियर वर्ग में:- प्रथम स्थानः प्रीति आर्या (कक्षा 10)द्वितीय स्थानः मनजीत सिंह मेहता (कक्षा 9)
तृतीय स्थानः दिया आर्या (कक्षा 10)

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, महिलाओं व युवतियों को अश्लील फोन करने व संदेश भेजने वाले बागेश्वर के गरुड़ विकास खंड के निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफतार।

पोस्टर प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में: प्रथम स्थानः निखिल भोज (कक्षा 7)द्वितीय स्थानः आदित्य नगरकोटी (कक्षा 8)- तृतीय स्थानः साहिल आर्या (कक्षा 7)‌रहे निर्णायक मे विशाखा रानी, ललिता रौतेला, संगीता पंत एवं निर्मला लोहुमी रहीं।इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह बिष्ट ,

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में अब यहां से विजिलेंस की टीम ने पेशकार को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचा धामी की ज़ीरो टॉलरेंस वाली सरकार में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार।

खजान चन्द्र काण्डपाल , संगीता पंत रेणुका जोशी , गणेश जोशी , प्रीतिका भटनागर चन्द्र प्रकाश बिष्ट , ललिता रौतेला , शर्मिला , निर्मला लोहुमी , नरेन्द्र सिंह बनकोटी मनोज कुमार पाठक विशाखा रानी ,चन्द्र शेखर मनोज जोशी ,गोविन्दी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *