अल्मोड़ा/ राजकीय इण्टर कॉलेज कमलेश्वर (अल्मोड़ा) में प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर उनके पैतृक गांव स्यूनराकोट विद्यालय में कवि सुमित्रानंदन पन्त के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने पंत जी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी। सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी विद्यालय के बच्चों के बीच पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें सीनियर वर्ग मेंः- प्रथम स्थानः अर्चिता नगरकोटी (कक्षा 11)
द्वितीय स्थानः राशि भारती (कक्षा 11)सब-जूनियर वर्ग में:- प्रथम स्थानः प्रीति आर्या (कक्षा 10)द्वितीय स्थानः मनजीत सिंह मेहता (कक्षा 9)
तृतीय स्थानः दिया आर्या (कक्षा 10)
खजान चन्द्र काण्डपाल , संगीता पंत रेणुका जोशी , गणेश जोशी , प्रीतिका भटनागर चन्द्र प्रकाश बिष्ट , ललिता रौतेला , शर्मिला , निर्मला लोहुमी , नरेन्द्र सिंह बनकोटी मनोज कुमार पाठक विशाखा रानी ,चन्द्र शेखर मनोज जोशी ,गोविन्दी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।