पिथौरागढ़, महिलाओं व युवतियों को अश्लील फोन करने व संदेश भेजने वाले बागेश्वर के गरुड़ विकास खंड के निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/कोतवाली डीडीहाट क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा थाना डीडीहाट में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को अश्लील कॉल और संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति लगातार उन्हें मोबाइल कॉल और आपत्तिजनक संदेश भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ धाम के पड़ाव पीपलकोटी में भारी बारिश ने मचाई तबाही कई गाडियां मलवे में दबी।

महिला की शिकायत पर डीडीहाट पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 78 बीएनएस एवं सचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 (ए) के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार को सौंपी गई। जांच के दौरान सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी की पहचान हरीश सिंह नेगी पुत्र स्व. गोपाल सिंह निवासी पटवारी मोड़ के पास डीडीहाट मूल निवासी ग्राम गागरीगोल बैजनाथ बागेश्वर के रूप में हुई। आरोपी को डीडीहाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 मोसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटे तक इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी।

जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने स्थानीय एक मोबाइल दुकान से अन्य व्यक्तियों की पहचान आईडी का दुरुपयोग करके फर्जी सिम कार्ड हासिल किए थे। इन सिम कार्ड्स के जरिए वह महिलाओं और युवतियों को अश्लील कॉल और संदेश भेजता था। फिलहाल उक्त दुकान संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है और उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *