टिहरी/ जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के समीय एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।
श्रीनगर मार्ग पर हादसा
उड़ीसा के यात्रियों की बस सड़क से नीचे मकान पर गिरी मची चीख पुकार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के यात्री बस से बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वे होटल में खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद तीन यात्री ही बस में चढ़े थे इसी बीच बस अनियंत्रित होकर 10 मीटर नीचे बलवीर सिंह के घर की छत पर गिर गई।