चारधाम यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर रोड से 10 मीटर नीचे गिरी मची चीख पुकार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी गढ़वाल

टिहरी/ जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के समीय एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं।

श्रीनगर मार्ग पर हादसा
उड़ीसा के यात्रियों की बस सड़क से नीचे मकान पर गिरी मची चीख पुकार

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, महिलाओं व युवतियों को अश्लील फोन करने व संदेश भेजने वाले बागेश्वर के गरुड़ विकास खंड के निवासी युवक को पुलिस ने किया गिरफतार।

यात्री रास्ते में खाना खाने के लिए रुके थे चालक बस को साइड में खड़ा कर रहा था इसी बीच अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे एक मकान के ऊपर गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ धाम के पड़ाव पीपलकोटी में भारी बारिश ने मचाई तबाही कई गाडियां मलवे में दबी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के यात्री बस से बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वे होटल में खाने के लिए रुके थे। खाना खाने के बाद तीन यात्री ही बस में चढ़े थे इसी बीच बस अनियंत्रित होकर 10 मीटर नीचे बलवीर सिंह के घर की छत पर गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, शिक्षा मंत्री से अपने हकों के सवाल नहीं कर सकते शिक्षक मंत्री के अहम को पहुंचती है ठेस सवाल करने वाले शिक्षक मोहन सती को नोटिस जारी।

जिसमें तीन यात्री घायल हुए हैं।घायल कैलाश चन्द्र शाहू, अनिल शर्मा और पोरी गीता शाहू को 108 एंबुलेंस से श्रीनगर अस्पताल ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *