चौखुटिया/ विकासखंड के अधिकांश गांव में बंदर व सुअरों का आतंक मचा है। जिसके चलते ग्रामीणों का खेती-बाड़ी से तो मोहभंग हो ही गया है। घरों में सुरक्षित रहना भी मुश्किल हो गया है। सोमवार को दूरस्थ गैरखेत क्षेत्र में बंदरों ने दो महिलाओं को घर के आंगन में जख्मी कर दिया।
पूर्व प्रधान सीमा बालम सिंह नेगी ने बताया कि प्रातः घर के आंगन में बैठी जानकी देवी पत्नी दिनेश चंद्र व गैरखेत में मोहनी देवी पत्नी बद्री प्रसाद खुल्वे पर बन्दरों ने झपटा मारकर अनेक स्थानों पर काट दिया। हो हल्ला करने के बाद बंदर भागे प्राथमिक उपचार गैरखेत में चल रहा है। उन्होंने बताया कि वन रैंज जौरासी में बंदरों को पकड़ने के लिए मांग की जा चुकी है।
लेकिन विभाग द्वारा बंदर नहीं पकड़े जा रहे हैं। जिसके चलते गांव में ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है। गांव की पूरी खेती चौपट कर दी है।ग्रामीणों का अकेले निकलना मुश्किल हो गया है। शीघ्र उक्त परिवारों को उचित मुहावरा देने के साथ बन्दरों को पकड़ने की मांग की है।