चमोली/ गणित विषय को सरल व रोचक बनाने के उद्देश्य से डायट गौचर में दो दिवसीय बैठक शुरू हुई।
बैठक का उद्देश्य जनपद में बच्चों को गणित विषय को समझने और शिक्षकों के सिखाने की प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों का निवारण करना है , बैठक में कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों का अकादमिक संदर्भ समूह निर्मित किया गया है , यह अध्यापक विकास खंड एवं संकुल स्तर पर गणित विषय में संदर्भ समूहों का निर्माण करेंगे l
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शिरकत करते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) के प्राचार्य आकाश सारस्वत में कहा कि गणित को सरल एवं रोचक तरीके से पढ़ाने पर अध्यापकों को बल देना चाहिए उन्हें शिक्षण में नवाचारों का प्रयोग करना चाहिए, शिक्षकों द्वारा पढ़ाने में अधिगम शिक्षण सामग्री का उपयोग करना चाहिए l
यह भी पढ़ें 👉 मोसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटे तक इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी।जिला अकादमिक संदर्भ समूह गणित विषय के जनपद समन्वयक गोपाल प्रसाद कपरूवाण ने बताया कि संदर्भ समूह गणित विषय में जनपद स्तर पर संदर्भ समूह का निर्माण कर गणित की कठिनता को दूर किया जाएगा एवं नवाचारों के द्वारा गतिविधिपरक एवं रुचिकर बनाकर गणित को पढ़ाने में जोर देगा साथ ही संदर्भ समूह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आदर्श प्रश्न पत्र का निर्माण करेगा l
यह समूह वर्षभर गणित विषय में आने वाली कठिनाइयों के निवारण का कार्य भी करेगा l
बैठक में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 25 अध्यापक प्रतिभाग़ कर रहे हैं बैठक में प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र डिमरी ,सचिन सैनी , सुभाष सती, बृजमोहन ओलिया, भागचंद केसवानी, अर्चना भट्ट, सीमा नौटियाल पवन जोशी, शशिकांत प्रभा , उपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार सहित 25 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं l उद्घाटन सत्र में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) के वरिष्ठ संकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद मैखुरी ,
रविंद्र सिंह बर्त्वाल, योगेंद्र सिंह बर्त्वाल, डॉक्टर गजपाल राज, बच्चन जितेला, डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, मृणाल जोशी , नीतू सूद सम्मिलित रहे l बैठक में सहयोगी संस्था के रूप में अजीज प्रेमजी फाउंडेशन शिरकत कर रहा है l कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन गणित समन्वयक गोपाल प्रसाद कपरूवाण द्वारा किया गया l