उत्तराखंड में यहां वन विभाग के गैस्ट हाउस परिसर में वन विभाग के कर्मचारी का शव मिलने से विभाग में फैली सनसनी।

न्यूज 13 प्रतिनिधि रामनगर

रामनगर/ उत्तराखंड के नैनीताल जिले के अंतर्गत रामनगर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां वन विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।परिजनों के मुताबिक ओम प्रकाश उम्र 57 वर्ष वर्ष बीती शाम ड्यूटी पर गए थे लेकिन रात भर घर नहीं लौटे। उन्होंने पूरी रात तलाश की मगर कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह उन्हें सूचना मिली कि ओम प्रकाश रेस्ट हाउस परिसर में बेसुध हालत में पड़े हैं।

यह भी पढ़ें 👉 वन विभाग के डिप्टी रेंजर्स को मिलने जा रही है खुशखबरी टेरिटोरियल डिविजन को लेकर आया नया अपडेट।

उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।मृतक के चाचा गोविंद राम ने कहा कि ओम प्रकाश पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य जीवन जी रहे थे उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। ऐसे में अचानक उनकी मौत सामान्य नहीं लगती। परिवार ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले में पुलिस को तहरीर सौंपने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा अब 5 किलोमीटर हुई कम 12 वर्षों के बाद रामबाड़ा-गरुड़चट्टी मार्ग यात्रियों के लिए खुला।

वन विभाग परिसर में तैनात कर्मचारी की इस तरह संदिग्ध हालात में मौत ने विभागीय व्यवस्था और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह अब जांच का विषय है कि ओम प्रकाश रेस्ट हाउस में किस परिस्थिति में पहुंचे और वहां क्या हुआ। फिलहाल पुलिस विस्तृत जांच में जुटी है और सभी संभावित पहलुओं को खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्य ही मामले की सच्चाई सामने लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *