काशीपूर/ बदरीनाथ-केदारनाथ से दर्शन करके वापिस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार बल्ली ढाबे से आगे परमानंदपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिकअप से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये।
जिससे कार में सवार 2 लोगों राघवेंद्र चौबे निवासी वसारतपुर, थाना शाहपुर, उत्तर प्रदेश और सरोज देवी पत्नी प्रेम पांडे निवासी ग्राम आमघाट, थाना चरियारपुर, जिला देवरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं प्रेम पांडे और श्यामा चौबे पत्नी राघवेंद्र चौबे गंभीर रूप से घायल हो गये ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आईटीआई थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।