देहरादून/ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में आज रात से मौसम बदलेगा मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में 9 और 10 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है जिसके बाद मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। मौसम का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 8 नवंबर को रात से गढ़वाल मंडल के जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में बूंदाबांदी की संभावना है।
वहीं 9 नवंबर को राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश के अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।10 नवंबर को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 नवंबर को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 10 नवंबर को देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा नैनीताल पिथौरागढ़, चंपावत, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर के साथ ही टिहरी जिले में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही कुछ जगहों में हल्की बारिश के आसार हैं जबकि 4000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी होगी। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में औसत तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है जिसके बाद पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ेगी।