न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा
अल्मोड़ा/एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार एम्बुलेंस से भारी मात्रा में गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार भतरौजखान पुलिस की सतर्क चेकिंग से तस्कर के जेल जाने का हुआ इंतजाम भतरौजखान पुलिस द्वारा एम्बुलेंस से 02 कुंतल, 18 किलो से अधिक गांजा बरामद कर 01 तस्कर को किया गिरफ्तार।
यह भी पढ़ें 👉 सांवले रंग की वजह से पति को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने वाली पत्नी को हुई उम्रकैद।
मुख्यमंत्री धामी के संकल्प “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के उद्देश्य से रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु सभी सीओ, थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों पर कार्यवाही करने साथ ही आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु संदिग्ध वाहन, व्यक्ति व वस्तुओं की सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें 👉बागेश्वर, विकास खंड गरूड़ के तिलस्यारी गांव में दिनदहाड़े आ धमके गुलदार के जोड़े ने जमकर मचाया आंतक, मवेशी को बनाया अपना निवाला।
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ ऑपेरशन अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 06.11.2023 को मोहान बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक एम्बुलेंस संख्या- MP 17 G 3387 मरचूला की तरफ से आती दिखाई दी, जिसका चालक हूटर बजाकर बैरियर से तेजी से निकलना चाह रहा था, पुलिस टीम द्वारा उक्त एम्बुलेंस को रोका व मरीज के बारे में पूछा तो चालक द्वारा इमरजेंसी में मरीज को रामनगर ले जाना है बताया गया। एम्बुलेंस की खिड़की के शीशे से अंदर झाककर देखा तो कोई मरीज अंदर नही दिखाई दिया। पुलिस टीम को शक होने पर एम्बुलेंस चैक कराने को कहा तो चालक के बगल में बैठा व्यक्ति एम्बुलेंस से उतरकर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा एम्बुलेंस चालक को उतारकर एम्बुलेंस चैक किया गया तो एम्बुलेंस में मरीज की जगह 16 कट्टों में गांजा भरा हुआ बरामद हुआ,