उत्तराखंड में राहुल वरुण की मुलाकात से भाजपा की बढ़ी टेंशन, दोनों भाइयों की मुलाकात ने बढ़ाया राजनैतिक तापमान।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

 रुद्रप्रयाग/ अपनी गैर राजनैतिक और निजी उत्तराखंड की तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई व पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी को बड़ी टेंशन दे दी। बाबा केदार की धरती पर एक अरसे बाद मिले गांधी भाई के बीच हुई बातचीत का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं हुआ है। परन्तु कुछ मिनटों की ही मुलाकात ने देश के राजनैतिक तापमान को बढ़ा दिया है। इस बीच राहुल गांधी और वरुण गांधी की मुलाकात भी हुई। जिसके बाद अब सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉उत्तराखंड में यहां घर मे चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दो लड़कियों व एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मुख्य आरोपी दम्पति फरार।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नितांत निजी धार्मिक तीन दिवसीय यात्रा पर केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। इसी बीच राहुल के चचेरे भाई औ पीलीभीत भाजपा सांसद वरुण गांधी भी अपने परिवार के साथ बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर आए हुए हैं। राहुल गांधी की केदारनाथ यात्रा आज तीसरे दिन पूरी हो गई। राहुल गांधी ने मंगलवार को केदारनाथ धाम में मत्था टेका। बाबा केदार का आशीर्वाद लेने के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए। केदारनाथ धाम में मत्था टेकने से पहले राहुल गांधी ने अपने चचेरे भाई और भाजपा नेता वरुण गांधी से मुलाकात की। भाजपा नेता वरुण गांधी केदारनाथ धाम पहुंचे थे। इस बीच राहुल गांधी ने उनसे भी मुलाकात की। तीन दिन केदारनाथ धाम में रुकने के बाद मंगलवार सुबह राहुल गांधी ने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद वे वापस देहरादून पहुंचे और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली लौट गए।

यह भी पढ़ें 👉भतरौजखान,  एम्बुलेंस में गांजा भरकर, सीरियस मरीज बताने की चालाकी भी नही आई काम 2 कुंतल 18 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफतार।

इस बीच राहुल गांधी के केदारनाथ में अलग अंदाज नजर आए। पहले दिन राहुल ने भक्तों को अपने हाथों से चाय पिलाई तो वही दूसरे दिन भंडारा वितरित किया। इसके साथ ही राहुल पूरी तरह से बाबा केदार की भक्ती में नजर आए। पीलीभीत सांसद वरुण गांधी परिवार के साथ मंगलवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। वरुण गांधी सोमवार शाम इंडिगो की फ्लाइट से देहरादून पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने यहीं रात्रि विश्राम किया। सुबह वे परिवार के साथ केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *