उत्तराखंड में यहां घर मे चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दो लड़कियों व एक युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, मुख्य आरोपी दम्पति फरार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

 हरिद्वार/ धर्मनगरी हरिद्वार में स्थानीय नागरिकों ने एक घर में कोठा चलाने पर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था। सूचना मिलने पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस और घर के अंदर मौजूद मिली दो युवतियां के साथ ही एक युवक को पुलिस द्वारा पकड़कर गिरफ्तार किया गया है। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली से कुछ दूरी पर एक घर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने के आरोप में पकड़ी गई युवतियां और एक युवक जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें👉 दीपावली से पहले उल्लुओं की जान बचाने की कोशिश, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, पढ़िए इसकी क्या है वजह।

हकीकत सामने आने पर ज्वालापुर पुलिस ने उन्हें जिस्मफरोशी कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी दंपति अभी पकड़ से बाहर है। रविवार को पुलिस ने युवतियों और युवक को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। शनिवार को स्थानीय नागरिकों ने एक घर में अवैध गतिविधि संचालित होने पर हंगामा खड़ा कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉भतरौजखान,  एम्बुलेंस में गांजा भरकर, सीरियस मरीज बताने की चालाकी भी नही आई काम 2 कुंतल 18 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफतार।

सूचना मिलने पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस घर के अंदर मौजूद मिली दो युवतियों और एक युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई। क्षेत्रवासियों का आरोप था कि घर में जिस्मफरोशी कराई जा रही है। देर शाम गुलसन अंसारी निवासी पुरानी अनाज मंडी अंसारी मंजिल वाली गली ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *