Skip to content
न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग/ आज सुबह-सुबह एक ट्रक जो सब्जी लेकर चमोली के लिए जा रहा था वह चोपता रोड़ पर ताला मस्तूरा के समीप चढ़ाई पर चढ़ते समय रोड़ पर पलट गया।
जिसके ड्राइवर और कंडक्टर सुरक्षित हैं। फिलहाल यहां पर रोड़ ब्लॉक है। ऊखीमठ थाने का पुलिस बल मौके पर मौजूद है।
एनएच को जेसीबी भिजवाने के लिए कहा गया है। जेसीबी पहुंचने पर ट्रक को रोड़ से हटवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करायी जायेगी।