अल्मोड़ा के कपीना निवासी तोषित लोहनी बनें सेना में लेफ्टिनेंट।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ अल्मोड़ा महानगर के कपीना के मूल निवासी तोषित लोहनी ने भारतीय सॆन्य अकादमी देहरादून में विगत दिवस आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट बनें । गॊरतलब हैं। कि तोषित लोहनी सेना में दूसरी पीढ़ी के आफिसर हैं। उनके पिता कर्नल राजीव लोहनी ने भी 25 वर्ष सेना में अपनी सेवायें देकर देश के बार्डर में लडा़ई लड़ी ।

यह भी पढ़ें 👉 डॉ. कृष्णा सक्सेना की नई किताब ‘फ्लावर्स ब्लूम’ का विमोचन, भारत के चार पूर्व राष्ट्रपतियों के मानद चिकित्सक के रूप में प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ. कल्याण बनर्जी ने किया विमोचन।

उनकी माता कविता लोहनी फिजिक्स की शिक्षिका हैं। लेफ्टिनेंट तोषित लोहनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मॆग्नेसाईट कम्पनी में एकाउन्ट आफिसर रहे अपने दादा गिरीश चन्द्र लोहनी एंव दादी नीरजा लोहनी के सानिध्य में प्राप्त करी। तत्पश्चात आर्मी पब्लिक स्कूल एंव दिल्ली पब्लिक स्कूल से शिक्षा ग्रहण करी। भारतीय सैन्य अकादमी परेड से पूर्व तोषित लोहनी ने ओटीए चेन्नई में नौ माह का प्रशिक्षण लिया। तोषित लोहनी के चाचा डा. संदीप लोहनी भी शिक्षाविद् हैं।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, लापरवाही बरतने वाले दो इंजिनियरों को जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड।

तोषित लोहनी के सेना में लेफ्टिनेंट बनने ऒर अपने पिता कर्नल राजीव लोहनी के पदचिन्हों में चलकर लोहनी परिवार की दूसरी पीढ़ी द्वारा भारतीय सेना में सेवा देने पर अल्मोड़ा जनाधिकार मंच के संयोजक त्रिलोचन जोशी, नवदुर्गा महोत्सव समिति लक्ष्मेश्वर के अध्यक्ष सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, मनोज तिवारी, महेन्द्र सिंह रावत , पार्षद अभिषेक जोशी , रमेश चन्द्र जोशी, गीता जोशी, पार्षद भूपेन्द्र जोशी सहित मॊहल्लेवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए तोषित लोहनी के मजबूत भारतीय सेना में भविष्य में अपना नाम रोशन करके अल्मोड़ा महानगर को गॊरव दिलाने की कामना करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *