रामनगर/ दिल्ली से चौखुटिया जा रही कार को अज्ञात डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी हादसे में कार चालक की मौत हो गई और एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गया। जिसमें दो को हायर सैंटर के लिए रैफर कर दिया गया। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है दिल्ली के रहने वाले जगत सिंह उम्र 50 वर्ष उनकी पत्नी सुनीता उम्र 49 वर्ष और साले विक्रम सिंह उम्र 32 वर्ष पुत्र आंनद सिंह के साथ अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगत सिंह ससुर के निधन होने पर गांव जा रहे थे। दिल्ली से वे कार संख्या यूके-11 टीए-2745 में सवार हुए थे। जिसका चालक सुरेंद्र सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी चौखुटिया था। सोमवार रात लगभग 9 बजे सभी दिल्ली से चले। मंगलवार सुबह पांच बजे काशीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चिल्किया के नजदीक पहुंचे इसी बीच सामने से आ रहे डंपर से कार की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में घायल सभी को रामनगर अस्पताल में पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने चालक सुरेंद्र सिंह को मृत घोषित किया। हादसे में घायल सुनीता और विक्रम की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रैफर कर दिया है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर डंपर को हिरासत में ले लिया है।