डॉ. कृष्णा सक्सेना की नई किताब ‘फ्लावर्स ब्लूम’ का विमोचन, भारत के चार पूर्व राष्ट्रपतियों के मानद चिकित्सक के रूप में प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ. कल्याण बनर्जी ने किया विमोचन।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

नई दिल्ली/ 15 जून, 2025 वरिष्ठ लेखिका डॉ. कृष्णा सक्सेना की नई पुस्तक ‘फ्लावर्स ब्लूम’ का विमोचन, पद्मश्री डॉ. कल्याण बनर्जी के हाथों हुआ। ‘फ्लावर्स ब्लूम’ कई सरल और मार्मिक लघु कहानियों का संग्रह है, जो मानवीय मूल्यों को सामने लाती हैं। पुस्तक की लेखन शैली सरल है और साथ ही यह पाठकों को चिंतन, और जागरूकता के साथ जीवन जीने के लिए प्रेरित करती है। कई पुस्तकों की लेखिका डॉ. कृष्णा 1955 में उत्तर प्रदेश से पीएचडी डिग्री प्राप्त करने वाली पहली महिला उम्मीदवार थीं।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, लापरवाही बरतने वाले दो इंजिनियरों को जिलाधिकारी ने किया सस्पेंड।

विमोचन के अवसर पर डॉ. कृष्णा सक्सेना ने कहा, “कहानियों में दिल को छू लेने वाली ताकत होती है। हमारे वेद भी कहानियों के माध्यम से ही बोलते हैं। मैं आशा करती हूँ कि यह पुस्तक पाठकों के भीतर उस कोमल आवाज को जाग्रत् करेगी, जो अंतःकरण, करुणा और स्पष्टता की आवाज है। यदि यह पुस्तक पाठकों को रुक कर चिंतन करने, थोड़ा और दयालु होने और विचारशील होने के लिए प्रेरित करती है तो मैं अपने प्रयास को सफल मानूँगी।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ पैदल मार्ग पर बरसाती नाला आया उफान पर एक युवक की हुई मौत कुछ देर के लिए रोकी गई यात्रा।

पुस्तक पर टिप्पणी करते हुए डॉ. कल्याण बनर्जी ने कहा, “डॉ. सक्सेना द्वारा लिखी गई प्रत्येक पुस्तक उनके विविध, समृद्ध जीवन और भावनात्मक अनुभवों का प्रमाण है। ये सरल लघु कहानियाँ समय की सीमाओं को लाँघती हैं और हमें हमारे जीवन, मूल्यों और कार्यों पर चिंतन करने में मदद करती हैं। मैं कहूँगा कि ये कहानियाँ कालातीत और हमेशा मूल्यवान हैं। प्रत्येक कहानी आज के समय में पूरी तरह प्रासंगिक है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *