देहरादून/ उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में मौसम का मिजाज बूरी तरह बिगड़ गया है। पर्वतीय जनपदों में जहां बारिश हो रही है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में आंधी ने जबरदस्त तबाही मचाई है।
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल में तेज बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तूफान 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आने की संभावना जताई गई है।