हरिद्वार/ खनन वाहन से सड़क दुर्घटना होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सख्त निर्णय लेते हुए प्रभारी समेत पूरी चौकी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है एसएसपी के इस एक्शन से पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है सिंह ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हरिद्वार मंगलवार को चौकी भिक्कमपुर क्षेत्रांतर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति व बच्चे की मृत्यु और एक बच्ची के घायल हो जाने की घटना की रिपोर्ट के आधार पर कड़ा कदम उठाते हुए
एसएसपी अजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी भिक्कमपुर समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए गए साथ ही अरविंद रतूड़ी को प्रभारी चौकी भिक्कमपुर बनाया गया है।