गंगोलीहाट/ क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को ग्रामसभा जाखनी उप्रेती गाँव में देर सांय यश पुत्र भगवान सिंह मेहरा उम्र 4 वर्ष जो कि अपनी घर की छत पर खेल रहा था।।परिजनों के अनुसार उक्त को गुलदार द्वारा झपट्टा मारकर उठा ले गया।/
परिजनों/ ग्रामीणो के शोर मचा कर पीछा करने पर बच्चे को गुलदार ने लगभग घर से 50 मीटर दूरी पर छोड़ दिया। जिसे उपचार हेतु तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट लाया गया।।चिकिसको द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर रेफर किये जाने की कार्यवाही किये जाने से अवगत कराया गया।