उत्तराखंड में यहां भाजपा नेता की पत्नी की संदिग्ध मौत से फैली सनसनी मायके वालों ने जताई हत्या की आंशका।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उद्यमसिंहनगर

उद्यमसिंहनगर/ रुद्रपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवा भाजपा नेता सुदीप डे की पत्नी हेमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। केवल तीन महीने पहले हुई शादी के बाद पत्नी का शव पंखे के कुंडे से लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, सीओ, कोतवाल के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड पहुंचा मानसून देहरादून के साथ ही इन क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश।

मृतका के पिता प्रेम राम ने हत्या की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि हेमा और सुदीप की लव मैरिज हुई थी। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी को मारा गया है।वही दुसरी ओर पुलिस के मुताबिक उन्हें जब सूचना मिली तब तक शव को परिजनों द्वारा नीचे उतार लिया गया था। जांच में यह भी सामने आया कि आज सुबह पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉 चौखुटिया,सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने की बैठक, नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन।

जिसके बाद सुदीप कुछ वक्त के लिए घर से बाहर चला गया था। जब वह लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर हेमा का शव फंदे से लटका मिला। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा है और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *